top of page

RENOVATION

वर्तमान में जो जीर्णोद्धार चल रहा है, उसका शुभारम्भ उन्नीस वर्ष के अथक प्रयास एवं प्रतीक्षा के बाद श्री ललित कुमार जी जारोली को मेवाड़ देशोद्धारक आचार्य श्री जितेन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. के कृपापात्र शिष्य आ. श्री निपुणरत्न सूरीश्वरजी म. सा. ने सन् 2007 में आज्ञा प्रदान कर किया| सम्पूर्ण तीर्थ का कार्य, आचार्य श्री पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म. सा. एवं आचार्य श्री निपुणरत्न सूरीश्वरजी म. सा. की शुभ निश्रा में हो रहा है| मेवाड़ देशोद्धारक आचार्य श्री जितेन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. की दिव्य कृपा यहाँ सदैव बरसती है|

लुनावा निवासी श्री चंपालालजी सोमपुरा को मंदिर का कार्य शास्त्र अनुरूप करवाने व ड्राइंग और डिजाईन का कार्य सौंपा गया है| मुख्य कारीगर श्री विक्रम सिंह को मंदिर निर्माण कार्य की संपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गयी है| तभी से यानि 13 वर्षो से यह कार्य निर्बाध चल रहा है|

EST.

811

bottom of page